अहमदनगर

खरवंडी कासार ग्रामवासीयोंकी ओरसे इब्राहिम बागवान को किया गया सन्मानित !

श्रीरामपूर/ वृत्तसेवा / बाबासाहेब चेडे : देशभर मे ओबीसी समुदाय के साथ औरभी अनेकों उपेक्षित घटकों को मुख्य धाराओं मे लाने के लिऐ राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी शब्बीरभाई अन्सारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तरपर कार्यरत ऑल इंडिया मुस्लीम ओबीसी ऑर्गनायझेशन इस राष्ट्रीय संघटन के अहमदनगर जिला सेक्रेटरी पद पर इब्राहिम बागवान को नियुक्त किया जानेपर जिलाभर से उनपर शुभेच्छांओं की बारिश बरस रही है।
अहमदनगर जिला पाथर्डी तहसिल के खरवंडी कासार यह उनके गांव में, वृध्देश्वर को.ऑफ शुगर फॅक्टरी के डायरेक्टर बाळासाहेब गोल्हार, खरवंडी कासार के सरपंच प्रदीप पाटील और ग्रामवासियों की ओरसे बागवान को सन्मानित किया गया। साथही भाजपा महिला आघाडी की पाथर्डी तालुकाध्यक्ष एंवम मा.पंचायत समिती सदस्या श्रीमती काशिताई गोल्हार इन्होने भी बागवान इनको शुभेच्छाऐं व्यक्त की है।
इस समय भाजपा युवा मोर्चा के पाथर्डी तालुका सेक्रेटरी महेश बोरुडे, खरवंडी कासार के सरपंच प्रदीप पाटील, सत्तारभाई बागवान, वि.का.सेवा सोसायटी संचालक बाबासाहेब बोरुडे, ज्ञानदेव ढोले, लक्ष्मण राऊत, मा. ग्रा. सदस्य दादा जाधव, मच्छिद्र जायभाये, नितीन खेडकर, किरण केळगद्रे, पिंनु अंदुरे, आव्हाड सर, महेश राऊत आदी मान्यवर उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button